Thursday, March 15, 2018

मैच फिक्सिंग की जांच शुरू, शमी बोले- गलत निकला तो फांसी पर चढ़ा देना



पोर्ट्स डेस्क. इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब BCCI की एंटी करप्शन यूनिट ने भी मैच फिक्सिंग मामले में जांच शुरू कर दी है। उधर शमी ने भी वाइफ की ओर से लगाए इन आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर शमी का कहना है कि अगर मैं दोषी निकलूं तो फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जवाब देते हुए शमी भावुक भी हो गए। शमी ने वाइफ को बताया धोखेबाज...


- एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए शमी ने कहा, हसीन ने मुझे लगातार धोखा दिया। उसने मुझे बेवकूफ बनाकर मुझसे शादी की। पहली शादी की बात मुझसे छुपाई, दो बच्चों की मां थी ये भी मुझे नहीं बताया।

- शमी ने कहा 'पहली शादी से हुई बच्चियों को वो बहन की बच्ची बताती थी। मेरे रिश्तेदार और जान-पहचान वालों को यही पता था कि वो उनकी सिस्टर की बच्चियां हैं।'

- इतना सब होने की बाद भी मैंने उसे खूब चाहा, उसके दोनों बच्चों का खर्चा उठाया और उनकी हर जरूरत को पूरा किया। जिसके लिए इतना कुछ किया, आज उसी ने मेरे भाई पर रेप का केस लगा दिया है, जबकि वो तो उसे बहन कहता था।

- अपने सपने पूरे करने के लिए मुझसे शादी की। यहां तक कि अपने पहले पति से हुए बच्चों का खर्चा भी मुझसे लेती रही। उन्हें अपनी कजिन के बच्चे बताती रही।
- इंटरव्यू के दौरान शमी ने कहा, 'मैंने अपना परिवार बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं इसमें सफल नहीं हो सका। अब तक मैं अपना घर बचाने की मजबूरी की वजह से चुप था, लेकिन अब मैं हर उस आरोप का जवाब दे रहा हूं जो मुझ पर लगाया गया है।'
- शमी का कहना है, 'अगर ये बात साफ हो जाए कि मैंने देश के साथ गद्दारी की है तो आप मुझे बिना कोर्ट ट्रायल के फांसी पर लटका देना। इस मामले की जांच के लिए मैं देश की हर जांच एजेंसी का सामना करने को तैयार हूं।'

फिक्सिंग के आरोप सुन रो पड़े शमी


- इंटरव्यू के दौरान जब शमी से फिक्सिंग के आरोपों के बारे में पूछा गया तो वे भावुक हो गए और फफक कर रो पड़े।
- इन आरोपों को लेकर शमी ने कहा कि फिक्सिंग के आरोप मेरे लिए बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि BCCI इन आरोपों की जांच करे।
- 'मैं देश को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता हूं। अगर देश के लिए जान भी देना पड़े तो मैं इससे कभी पीछे नहीं हटूंगा। अगर मैं दोषी पाया जाउं तो मुझे फांसी पर चढ़ा देना।'
- 'देश को मैं जान से भी प्यार करता हूं। हसीन को मैंने अपने जहान से भी ज्यादा समझा था और उन्होंने मुझे कहां लाकर खड़ा कर दिया।'

- शमी ने कहा कि बीसीसीआई ने कॉन्ट्रेक्ट रद्द करने में जल्दबाजी की। मैंने देश के लिए कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं हर जांच के लिए तैयार हूं।

पैसे को बताया झगड़े की जड़

- शमी के मुताबिक हसीन जहां के इस झगड़े की जड़ पैसा और प्रॉपर्टी है। क्रिकेटर ने बताया, हसीन कहती हैं कि मैंने उन्हें खर्चा नहीं दिया। जबकि पिछले सालभर में उन्होंने मेरे कार्ड से करीब 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
- शमी के मुताबिक 'हसीन जहां आज भी उन्हीं का कार्ड इस्तेमाल कर रही हैं। उन्हें मैंने अपने पैसों से ही बंगला खरीदकर दिया है। मैंने उन्हें दो लग्जरी कारें दे रखी हैं।'
- 'मैंने उन्हें दुनियाभर की सैर कराई, देश के हर कोने में लेकर गया, लाखों के गहने खरीदकर दिए। फिर भी वे मुझे ही दोषी मान रही हैं।'

Saturday, March 3, 2018

हर मिनट इतना कमाते हैं मुकेश अंबानी, जानकर हैरान रह जाएंगे आप


क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हर मिनट कितना कमा लेते होंगे? हाली ही में हुरुन ग्‍लोबल की ओर से जारी की गई रि‍च लि‍स्‍ट में मुकेश अंबानी को 45 बि‍लि‍यन डॉलर (करीब 2.92 लाख करोड़ रुपए) की संपत्‍ति‍ के साथ इस लि‍स्‍ट में सबसे अमीर भारतीय और दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की मुकेश अंबानी हर मिनट 2.35 लाख रुपए कमा लेते हैं जो एक भारतीय की औसत सालाना कमाई से ज्यादा है। इस तरह हर मिनट है इतनी कमाई...

- आंकड़ों के मुताबिक 2015-2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई 27,630 करोड़ रूपए हुई थी। कंपनी में बतौर प्रमोटर मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 44.7% है। इस हिसाब से अंबानी का हिस्सा 12,351 करोड रूपए हुआ। इससे हर महीने की कमाई निकालें तो ये हुई 1029 करोड़ रुपए। यानी एक हफ्ते में औसतन 257 करोड़, एक दिन में 34 करोड़ आ रुपए है।

- यानी एक घंटे की कमाई 1.4 करोड़ रूपए और एक मिनट में कमाई 2.35 लाख रूपए है।

- आपको बता दें कि ये केल्क्युलेशन 2015-2016 की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। हम इस बात का दावा नहीं करते कि अंबानी ठीक इतनी ही कमाई इतने समय में करते होंगे।

नहीं रखते जेब में पैसा
आपको जानकर हैरानी होगी कि हर मिनट 2.35 लाख रुपए कमाने वाले अंबानी अपनी जेब में एक रुपए भी नहीं रखते हैं। एचटी लीडरशिप समिट में मुकेश अंबानी ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कह कि वो जेब में न पैसा रखते हैं और ना ही क्रेडिट कार्ड। उनके सारे बिल्स साथ रहने वाले भरते हैं। उन्होंने कहा- 'पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता। पैसा महज एक संसाधन है। जो कंपनी के लिए जोखिम लेने का काम करता है।

भारत को मिले 56 नए अरबपति

हुरुन ग्‍लोबल की ओर से जारी की गई रि‍च लि‍स्‍ट में भारत को 2017 में 56 नए अरबपति‍ मि‍ले हैं। इसके साथ ही भारत में ऐसे लोगों की संख्‍या 131 हो गई है.

यहां विसर्जित होंगी Sridevi की अस्थियां, रामेश्वरम पहुंचे बोनी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की अस्थियां शनिवार को रामेश्वरम में विसर्जित की जाएगी। खबरों की मानें तो श्रीदेवी के हसबैंड बोनी कपूर कलश में अस्थियां लेकर यहां पहुंच गए हैं। श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु में हुआ था इसलिए रामेश्वरम में उनकी अस्थियां विसर्जित की जा रही हैं। बता दें कि श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई की एक होटल में निधन हो गया था। 
रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीदेवी की दुबई की एक होटल के बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। उनका पार्थिव शरीर 27 फरवरी को मुंबई लाया गया था और 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद बोनी कपूर ने सभी आभार माना था। उन्होंने कहा था 'मैं अपने परिवार, दोस्तों, शुभचिंतकों और श्रीदेवी के फैन्स का आभारी हूं, जो हमारे साथ खड़े रहे'। उन्होंने कहा था कि 'मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अर्जुन और अंशुला का सहयोग और प्यार मिला। वे मेरे, खुशी और जाह्नवी के लिए मजबूत स्तम्भ रहे'।

श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चार साल की उम्र में की थी। उन्होंने साउथ की फिल्मों के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया था। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' (2017) थी। वे शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जीरो' में भी कैमियो करतीं नजर आएंगी।

Monday, February 26, 2018

बेटे ने पहले काटा बुजुर्ग पिता का गला, फिर फेवीक्विक से जोड़ने लगा गर्दन


यहां से एक हैवान बेटे की हैरान कर देने करतूत सामने आई है। बता दें कि पहले तो बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता का तेजधार हथियार से गला रेत दिया, फिर उसे फेवीक्विक से जोड़ने की कोशिश करने लगे। पिता की चीखें घर के बाहर ना जाएं, इसलिए लड़के ने टीवी की आवाज तेज कर दी। जब उसने मामला बिगड़ता देखा तो पिता को घर में बंद कर भाग निकला। कराहने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी...


मामला जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल टोला के भैसहवा का है। यहां रहने वाले 65 साल के रामदेव मिश्र रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को जब रामदेव मिश्र के कराहने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी तो गांव के प्रधान को इसकी जानकारी दी।

नजारा देख सभी रह गए दंग

मौके पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर का ताला तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। खून से लतपत रामदेव जमीन पर पड़े हुए थे और उनकी गर्दन में गंभीर चोट का निशान दिखाई दिया।

आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया

इसके बाद आनन-फानन में रामदेव को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उनका इलाज चल रहा है। रामदेव ने इशारों का सहारा लेकर पुलिस का आपबीती सुनाई।

बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत, खून में अल्कोहल भी मिला, नहीं आया था हार्ट अटैक: फॉरेंसिक रिपोर्ट


दुबई/मुंबई. श्रीदेवी की मौत को लेकर फोरेंसिक रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, मौत कार्डिएक अरेस्ट से नहीं, बल्कि बाथटब में डूबने से हुई। श्रीदेवी के खून में अल्कोहल भी मिला। यह भी कहा जा रहा है कि वे बेहोश होकर टब में गिर गई थीं। पुलिस ने केस को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दुबई प्रॉसिक्यूशन को सौंप दिया है। बता दें कि श्रीदेवी की मौत शनिवार रात 11:30 बजे हुई थी।


नशे की वजह से बाथटबमें गिर गईं

- गल्फ न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया है कि शुरुआती जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि शायद शराब के नशे में श्रीदेवी अपना संतुलन खोकर बाथटब में गिर गईं। इसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई।

- खलीज टाइम्स ने रविवार रात को भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि श्रीदेवी की बॉडी पानी से भरे टब में पाई गई।

फोरेंसिक रिपोर्ट में क्या कहा?

- श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट में इसे 'एक्सीडेंटल ड्राउनिंग' यानी 'दुर्घटनावश डूबना' लिखा गया है।

जांच करने वाले अफसरों का क्या कहना है?

- गल्फ न्यूज को एक अफसर ने बताया कि उस वक्त के हालात को समझने के लिए हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पुलिस एक-एक कड़ी को जोड़कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त श्रीदेवी के साथ कौन मौजूद था। वे होटल के रूम नंबर 2201 में ठहरी थीं।

कब हुई थी मौत?
- श्रीदेवी की मौत शनिवार रात करीब 11 बजे जुमैरा एमिरेट्स टॉवर होटल के अपने कमरे में हुई थी। श्रीदेवी अपने परिवार बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गई थीं। शादी 22 को हुई थी।

शनिवार शाम दुबई के होटल में क्या हुआ?

- परिवार के एक करीबी के हवाले से खलीज टाइम्स ने बताया था कि बोनी कपूर शादी में शामिल होकर मुंबई लौट गए थे। 24 फरवरी को दोबारा दुबई लौटे और वे शाम करीब 5.30 बजे जुमैरा एमिरेट्स टॉवर होटल गए। यहां ही श्रीदेवी रुकी हुई थीं। बोनी श्रीदेवी को सरप्राइज डिनर पर ले जाने वाले थे। बोनी ने श्रीदेवी को जगाया और दोनों ने करीब 15 मिनट बात की। इसके बाद श्रीदेवी वॉशरूम गईं। जब वे 15 मिनट तक नहीं लौटीं तो बोनी ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया।"

- "अंदर से कोई रिस्पॉन्स न मिलने पर उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला। बोनी ने देखा कि श्रीदेवी अचेत हालत में बाथटब में गिरी हुई थीं। बोनी ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त को फोन किया। उन्होंने करीब 9 बजे पुलिस को जानकारी दी।"

- बाथरूम में बेहोश होकर गिरने के बाद उन्हें दुबई के रशीद हॉस्पिटल ले लाया गया। जब श्रीदेवी को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले लाया गया, उससे पहले ही उनका निधन हो चुका था।

होटल के कमरे से 48 घंटे से बाहर नहीं निकली थीं श्रीदेवी

- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि पति और बेटी के मुंबई लौटने के बाद श्रीदेवी दुबई के होटल के कमरे में अकेली थीं। निधन से पहले 48 घंटे तक बाहर भी नहीं निकलीं।

Saturday, February 24, 2018

सेक्स डॉल्स के साथ चीन में हो रहा है ऐसा काम कि दुनिया भी है हैरान

चीन अपने देश के उन लोगों पर फोकस किया है जिनकी पॉकेट साइज बेहद छोटी है और वह चाहकर भी अपनी इच्छापूर्ति नहीं कर पाते। दरअसल, एक चीनी कंपनी ने अपने देश के पुरुषों की सेक्स डिजायर पूरी करने के लिए नई सर्विस शुरू की है।
जी हां, टच नाम से मशहूर इस चीनी कंपनी ने अपने देश की शेयरिंग इकॉनमी को एक कदम आगे ले जाते हुए सेक्स डॉल्स को किराए पर देना शुरू कर दिया है। इस सेक्स प्रॉडक्ट की रीटेल कंपनी ने पेइचिंग में 'शेयर्ड गर्लफ्रेंड' नाम से एक सर्विस शुरू कर दी है।
कैसे काम करती है ये सर्विस -
ये किराए की डॉल्स फोन ऐप के जरिए बुक हो जाती हैं। लगभग एक सप्ताह के लिए इन्हें बुक किया जा सकता है। इस एप्लिकेशन में कस्टमर अपनी पसंद के हिसाब से डॉल की आउटफिट, हेयरस्टाइल और उसके साथ आने वाली ऐसेसिरिज में भी चेजेंस करवा सकता है। ये डॉल्स 298 युआन यानि लगभग 3 हजार रुपये में मिल रही है, लेकिन कंपनी के नियमों के अनुसार इसे बुक करते समय या उससे पहले 8 हजार युआन जमा करवाने पड़ते हैं। ये राशि डॉल्स की सेफ्टी पर्पज से ली जाती है जिसे बाद में रिफंड कर दिया जाता है। इस तरह ऑर्डर के बाद इन सेक्स डॉल्स की होम डिलिवरी होती है।
क्या है इन डाॅल्स की खासियत -
कंपनी के अनुसार इन डॉल्स को छूने पर तरह-तरह की आवाजें निकलती हैं। जिससे ये सेक्स डॉल्स असली इंसान के साथ होने जैसा अहसास करवाती हैं। ये 
चाइनीज, रशियन, कोरियन और हॉन्ग कॉन्ग के साथ ही ऐमजॉन जैसी वंडरवुमन जैसे अलग-अलग वर्जन में आती हैं।
ये कहना है कंपनी का -
कंपनी का कहना है कि शेयर्ड गर्लफ्रेंड सर्विस चीन के उन लाखों पुरुषों की जरुरतों को पूरा कर सकती है जिन्हें देश में जेंडर असंतुलन की वजह से जीवनसाथी नहीं मिल रहा है। ये डॉल्स उन लोगों की भी साथी बन सकती है जो काम या दूसरी वजहों से अपने जीवनसाथी से अलग रह रहे हैं।

इसलिए शाहरुख ने बेटे अबराम को गिफ्ट किया ट्री-हाउस, दिखता है ऐसा


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े के बच्चों को साधारण लाइफ जीने को मौका कम ही मिल पाता है। उन्हें अकेले कहीं आने-जाने मनाही होती है, मीडिया हमेशा उन्हें घेरे रहती है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए शाहरुख खान चाहते हैं कि उनका बेटा अबराम एक नॉर्मल बच्चे की तरह अपनी लाइफ जिये और अन्य बच्चों की तरह ही वो भी बेझिझक खेलकूदे। 

इसीलिए शाहरुख और गौरी ने अबराम को एक ट्री हाउस गिफ्ट किया है। इस हाउस में अबराम खेलेगा और उसे पेड़ पर चढ़कर मस्ती करने का भी मौका मिलेगा। शाहरुख खान ने ये ट्री-हाउस मन्नत में ही बनवाया है। इसे फेमस फिल्म प्रोड्क्शन डिजाइनर साबू सिरिल ने डिजाइन किया है। इस हाउस में खेलने के अच्छा खासा स्पेस है। वहीं, इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

Advertisement

Follow Us